बोधगया उद्मिता विकास परियोजना के तहत पवित्र शहर बोधगया में जूट और जींस के चप्पल बनाने के कौशल को और प्रखर बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (08 दिसंबर -2022) से आयोजन किया जा रहा है।
इन चप्पलों को बोधगया मंदिर में आने वाले पर्यटक व्यवहार में ला सकेंगे। बोधगया के बैजू बिगहा में स्थित एस. डी.आर.सी. के कार्यालय में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये महिला उद्यमी प्रशिक्षण पाकर अपने समूह की अन्य महिलाओं को भी ऐसे चप्पल बनाने का प्रशिक्षण दे पाएंगी।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इन उद्यमियों के कौशल को विकसित कर इनके व्यापार को लाभकारी बनाना है।